विवाह समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे लोगों के सड़क हादसे में दो की मौत नौ घायल

जेपी रावत
सीतापुर संदेश महल समाचार

लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक में पीछे से एक वैन जा घुसी। हादसे में वैन में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए।
घायलों में मृतक के तीन पुत्र और दो पुत्रियों के साथ ही भाई-बहन भी शामिल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी लोग मऊ में विवाह समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे।बदायूं जिले के दातागंज थाना क्षेत्र के बेहटामाधौ निवासी राम लखन (38) राजमिस्त्री था। उसकी ससुराल मऊ जनपद के कोपा थाना क्षेत्र के ग्राम देवकली में है। राम लखन अपने परिवार के साथ साली चंद्रकला के विवाह में शामिल होने मऊ गया था। शनिवार रात वह बदायूं जाने के लिए अपने भाई अजय (25) बहन मधू (30), पुत्र अरुण (15), शेखर (11),सूरज (8), पुत्रियों नेहा (17) और निशा (14) के साथ ही बदायूं के शहर कोतवाली क्षेत्र के पढ़ुआ गांव निवासी रवि (27) और मऊ के कोपा निवासी गुलशन (22) के साथ वैन से निकला था।
तभी लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमलापुर थाना क्षेत्र में ककैयापारा गांव के पास वैन के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। पीछे तेज रफ्तार से चल रही वैन ट्रक में घुस गई। वैन सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आननफानन एंबुलेंस से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमलापुर पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने रामलखन और उसके रिश्तेदार रवि को मृत घोषित कर दिया। शेष नौ घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला।

error: Content is protected !!