संदेश महल
सीतापुर। पॉलिथीन तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का जमकर प्रयोग हो रहा है जिसकी वजह से शहर से लेकर गांव तक हर ओर प्लास्टिक के गिलास, थर्मोकॉल की पत्तल तथा पॉलिथीन हर होटल, गेस्ट हाउस, के बाहर तथा चौराहों पर पड़े दिखाई देते हैं। शहर से लेकर गांव तक की बाजारों में खुलेआम पॉलिथिन बिक रही हैं। पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए घातक पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगने के बावजूद भी धड़ल्ले से खूब बिक्री हो रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में तो पॉलिथीन का उपयोग खूब हो रहा है। दुकानों और बजारों में पॉलिथीन में सामान खुले आम दिया जा रहा है। सब्जी,फल से लेकर किराने की दुकानों तक पॉलिथीन में सामान परोसा जा रहा है। आलम यह है कि न तो दुकानदार परहेज कर रहे हैं और न ही ग्राहक। पर्यावरण संरक्षण के लिए वर्षों पहले पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने की शुरूआत हुई थी। लेकिन वह अभियान अब ठंडे बस्ते में पड़ चुका है।नैपालापुर,शाहमहोली,झरेखापुर, हरगांव, इमलिया,रिखौना,मोतीपुर, बड़ागांव,सहित छोटे और बड़े सभी कस्बों और चौराहों के बाजारों में पॉलिथीन का प्रयोग जम कर हो रहा है। इस संबंध में जब उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेंद्र द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पॉलिथिन मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जाता है जांच की जाती है लोगों को समझाया भी जाता है और हम सभी लोग अभियान चला कर जांच करेंगे।