रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी वेबर शहीद मेला शहीदों की याद में लगने वाला भारत का सुप्रसिद्ध मेला शहीद मेला वेबर के नाम से जाना जाता है।
आज मेले का चतुर्थ दिन मैं जिसमें चौरी चोरा बलिदान शताब्दी वर्ष की याद में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मैनपुरी के तत्वाधान में विधिक साक्षरता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथ तेज प्रताप तिवारी जिला जज न्यायाधीश मैनपुरी सर्वप्रथम सभी अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वल किया गया।
उसके बाद स्कूली छात्राओं द्वारा मां सरस्वती वंदना का गुणगान किया गया संयोजक व संचालक द्वारा सभी अतिथियों का भव्य स्वागत व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इसी के उपरांत अमित मिश्रा सिविल जज मैनपुरी श्रीमती तरन्नुम खान सी जी एम,शक्ति सिंह एडीजे, एसडीएम सुधीर कुमार भोगांव आदि अतिथि मौजूद रहे।
बताते चलें इसी अवसर पर तेज प्रताप तिवारी जिला जज ने कहा कि यह भूमि क्रांतिकारियों और शहीदों की है आज हम अपने को बहुत भाग्यशाली समझते हैं। जिन्होंने हमारे देश और हमारी आजादी के लिए अपना वतन नेछावर कर दिया वह इस भूमि से थे।
मैनपुरी बेवर के शहीदो ने अपने देश के लिए बलिदानी दी वह है देश की स्वतंत्रता और देश की अखंडता इस देश समानता और उसकी समानता को और संपूर्णता को कायम करने के लिए जब इस देश की आजादी हुई तो संविधान का प्रभाव हुआ! उस संविधान का जो मुख्य उद्देश है कहीं ना कहीं आज कुछ हटकर विफल हो रहा है! और कुछ चीजें ऐसी हैं जिनको हम क्षण भर में दूर नहीं कर सकते हैं। उसका दायित्व किस पर है हम को ठीक करने का काम किस पर है हम पर है और आप पर है। कानून की किताबों में व्यवस्थाओं में संस्थाओं में व्यवस्थाएं बनी हुई है। कानून अपनी जगह रितवान है।लेकिन कानून का कोई लाभ आपको प्राप्त नहीं होगा तो उस कानून का कोई लब्ज नहीं है। तो कौन इसको सार्थक करेगा यह अगामी 7 दिनों तक ऐसी व्यक्त मिलेंगे आपको ऐसे में ही है सार्थक सकारात्मक होंगे तो हमारे सचिव क्या बाबू से संपर्क कर सकते हैं या आप न्यायालय विधिक सेवा प्राधिकरण में अपने सहयोग के लिए दरवाजा खटखटा सकते हैं। वरना हम चार दीवाली
में हम न्यायालय में बैठे आप तक नहीं पहुंच पाते और आप हम तक नहीं पहुंच पाते और कहां सत्ता और सरकारें आती-जाती रहेंगी इससे हमें कोई लेना देना नहीं यह देश हमारा है और आपका है।इसे बनाना हमारा तुम्हारा कर्तव्य है! जब तक आपकी भावना नहीं होगी अपने को स्वाभिमान बनाए तो मजबूत होना है तो अपने अधिकारो की रक्षा करें। इसी अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण शिविर 7 दिन लगाया गया है। जिस में आपसी झगड़े महिला समस्या कोई भी समाधान या निस्तारण नहीं हो रहा है।इस संबंध में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं इस शिविर में सुनील कुमार, जितेंद्र कुमार,अरुण कुमार, रामशरन सिंह, सुरेंद्र यादव, सुमन गुप्ता आदि के द्वारा 7 दिन तक शहीद मेला में पैरालीगल स्टॉल पर विधिक सहायता एवं कानून के बारे में जानकारियां दी जाएंगी।
और बताते चलें शहीद मेले में कुश्ती का आयोजन किया गया जिसमें अन्य जनपदों के पहलवान आए हुए थे और कानपुर और हरियाणा राज्य में हुई कुश्ती में हरियाणा ने मारी बाजी और कई जनपद के पहलवान झांसी फरकाबाद बरेली फिरोजाबाद मैनपुरी और अन्य राज्य के पहलवान थे और मेले में चौक 4 बंद व्यवस्थाएं थी पुलिस बल थाना प्रभारी वेबर पहलवान सिंह मौजूद रहे काफी पुलिस बल तैनात था आज चतुर्थ दिन पर काफी मेले में भीड़ उमड़ी हुई थी जिसमें मेला देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्र लोगों का तांता लगा रहा।