सुनीत मिश्रा
बाराबंकी संदेश महल
बाराबंकी पुलिस ने दरियाबाद थाना क्षेत्र के बीकापुर गांव निवासी शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया जिसके पास से चोरी की गई 10 मोटर साइकिल हुईं बरामद।
रामसनेही घाट पुलिस को मैनुअल इंटेलिजेंस से जानकारी मिली की दरियाबाद के 4 ऑटो लिफ्टर इस क्षेत्र में सक्रिय है जिस पर काम करने एमके बाद पुलिस दबिश में एक बाइक लिफ्टर सुशील मिश्रा को किया गया गिरफ्तार जबकि 3 साथी मुलायम यादव, लालू यादव वा नितिन यादव फरार हो गए है जिनकी तलाश की जा रही हैं, ये चारो एक गैर राजनितिक संगठन से भी जुड़े है जिसकी जानकारी इकट्ठा कर रही है पुलिस, ये चारों पूरे जिले से गाडियां चुराकर दलालों के माध्यम से लोगो को बेच देते थे।रामसनेहीघाट पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का खुलासा। लगातार दूसरे वर्ष बड़े पैमाने पर चोरी की बाइक बरामद। बाइक चोरों के विरुद्ध फिर रामसनेहीघाट पुलिस बड़ी कार्रवाई। फिर एक बार बाइक चोरी के मामलें में रेलवे स्टेशन दरियाबाद के मुरारपुर गांव के तीन युवक पर एफआईआर। पिछले वर्ष प्रधान के भतीजे समेत सात लोगों को पुलिस ने भेजा था जेल। तत्कालीन कोतवाल लालचन्द्र सरोज ने पिछले वर्ष किया था राजफाश। तब बाइक चोर गिरोह का सरगना था प्रधान का भतीजा। आज रामसनेहीघाट पुलिस ने राजफाश करते हुए बीकापुर के सुशील मिश्र मुरारपुर दरियाबाद ब्लाक के मुलायम यादव,लालू यादव नितिन यादव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई।
बरामद मोटरसाइकिलों का विवरण
- 1- UP41K2948 पैशन प्रो,
2- UP42Z3946 स्पलेन्डर,
3- UP32DJ 2822 प्लेटिना
4- UP41Q8921 पैशन प्रो (थाना कोतवाली नगर से सम्बन्धित)
5- UP32EQ3540 डिस्कवर
6- UP32HM1794 स्पलेन्डर प्लस
7- UP41AJ7987 स्पलेन्डर प्लस (थाना कोतवाली नगर मु0अ0सं0 673/23 से सम्बन्धित)
8- UP41K2948 पैशन प्रो0
9- UP41AE5189 HF डीलक्स (थाना कोतवाली नगर मु0अ0सं0 835/23 से सम्बन्धित)
10- UP32BN1632 स्पलेन्डर प्लस