शादी समारोह के बीच से बाइक चोरी

रिपोर्ट संदीप तिवारी

वाराणसी संदेश महल समाचार

शादी समारोह के बीच से बाइक चोरी

वाराणसी मिर्जामुराद स्थानीय क्षेत्र मैं शादी समारोह के बीच से बाइक चोरी की जानकारी के अनुसार खालिसपुर गाँव स्थित मुन्ना गुप्ता पुत्र लल्लू के यहा शनिवार के दिन शाम को शादी थी उसी शादी समारोह मैं जयप्रकाश पुत्र रामशरण बिंद निवासी मनापुर अपने भाई ओमप्रकाश पुत्र श्री रामचरण की मोटरसाइकिल नंबर यूपी 65 बीपी 8964 से आया था शादी के कार्यक्रम खाली होने के बाद लगभग 10:30 बजे घर जाने के लिए मोटरसाइकिल देखा तो मौके पर नहीं थी आसपास देखने के बाद भी गाड़ी का कहीं पता नहीं चला

error: Content is protected !!