शारदा नोडल प्रशिक्षण में रशोइयो से बनवाया जा रहा लंच मिड डे मिल का उड रहा मखौल

 

रिपोर्ट
ओमप्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के शिक्षा क्षेत्र गोंदलामऊ बी आर सी में चल रहे शारदा नोडल प्रशिक्षण में स्कूलों से रशोइयो को बुलवाकर शिक्षकों के लिए लंच तैयार करवाया जा रहा है।

मिड-डे मील के मीनू की उड़ रही धज्जियां

जिस वजह से उच्च प्राथमिक विद्यालय सन्दना सम्मलित के बच्चे खिचड़ी खाने को मजबूर है।क्योकि विद्यालय में तैनात छह रशोइयो में से चार को बी आर सी परिसर में चल रहे शारदा नोडल प्रशिक्षण में शिक्षकों के लंच तैयार करने व बंटवाने के लिए खण्ड शिक्षाधिकारी शुशील कुमार सिंह ने लगा रखा है।जबकि शिक्षकों के लंच के लिए रजिस्टर्ड फर्मो से लंच आपूर्ति की ब्यवस्था होनी चाहिए थी। खंड शिक्षाधिकारी की खाऊ कमाऊ की नीति के चलते बच्चों का एम डी एम का मीनू भी विगड़ गया।
एम डी एम समन्यवक ब्रजमोहन सिंह का कहना की विद्यालय से रशोइयो को बुलवाकर उनसे शिक्षकों के लिए लंच तैयार करवाना गलत है।यदि ऐसा है तो दिखवाते है।
प्राथमिक विद्यालय सन्दना के शिक्षमित्र रामशेवक पाल ने बताया कि प्रधान द्वारा एम डी एम की ब्यवस्था की जाती ही ।आज भी प्रधान ने सब्जी व रोटी के लिए ही प्रबन्ध किया था। रशोइयो कि कमी के चलते 118 के लिए रोटी बनवाना असम्भव है।इस संबंध में खण्ड शिक्षाधिकारी के फ़ोन पर जानकारी लेने की कोशिश की गई तो फ़ोन नही उठा।

error: Content is protected !!