शिक्षा संस्थान में ऋतुराज बसन्त का हुआ पुरजोर स्वागत

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

आज सीतापुर शिक्षा संस्थान रस्यौरा में बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डा0 आर0 एस0 मिश्रा जी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्जवलन कर किया।बी0 एड0 आचार्य रामकृष्ण द्विवेदी ने स्वर की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती की महिमा के बारे में वर्णन करते हुए गीत प्रस्तुत किया।

संस्थान के शिक्षक कमल सिंह ने अध्ययन एवं अध्यापन से जुड़े रहने की बात कही साथ ही शिक्षिका डा0 अनुराधा घटक ने गीत के द्वारा माँ सरस्वती की उपासना की शिक्षक पंकज वर्मा ने मंच का संचालन करते हुए बसन्त पंचमी के ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व के बारे में विस्तार से वर्णन किया। कार्यक्रम के अन्त में कार्यवाहक प्राचार्य डा० मनोज कुमार ने माँ सरस्वती को नमन करते ऋतुराज बसन्त के आगमन का स्वागत किया तथा उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यार्थियों को आर्शीवाद दिया। कार्यक्रम में संस्थान के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!