शैक्षिक संसाधन केंद्र भोगांव पर स्कूल रेडीमेड प्रशिक्षण का हुआ समापन

 

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी भोगांव -ब्लॉक शैक्षिक संसाधन केंद्र भोगांव पर स्कूल रेडीमेड (विद्यालय तैयारी) हेतु प्रत्येक विद्यालय में एक शिक्षक को दिए जा रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण के अवसर पर नरेंद्र पाल सिंह उप शिक्षा निदेशक /प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भोगांव ने प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर कहा कि प्रत्येक शिक्षक का उत्तर दायित्व बनता है।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा जो आप को सिखाया जा रहा है वह बच्चे के पास शत-प्रतिशत पहुंचना चाहिए। यह प्रशिक्षण तभी कामयाब हो सकता है जब हम प्रत्येक गतिविधि को सीखकर छात्रों के बीच में जाकर बच्चों को सिखाएंगे। अनुपम शुक्ला खंड शिक्षा अधिकारी सुल्तानगंज ने समापन के अवसर पर शिक्षकों से कहा के संचालक द्वारा विद्या प्रवेश में दिए गए समय सारणी और उसी अनुसार कुछ विकासात्मक क्षेत्र के आधार पर गतिविधियों की सूची प्रतिभागियों को जो प्राप्त कराई गई है, उसके महत्व पर बच्चों के बीच में चर्चा होनी चाहिए। हम अपने बच्चों का विद्यालय में किस प्रकार से ठहराव रोक सके यह भी हम सबकी जिम्मेदारी बनती है। इसके लिए खेल- खेल में शिक्षा गतिविधियों के साथ शिक्षण कार्य अवश्य करें। इस अवसर पर प्रशांत पालीवाल,अनूप श्रीवास्तव, शिवकुमार शर्मा ,प्रदीप कुमार ,नीरा यादव, शिवांकुर विसरिया ,चेतन चौहान,ने अपने अनुभव के साथ शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर कमल कुमार पांडे,सौरभ,शेर मोहम्मद,अजय पाल,सुमित पांडे कुलदीप सिंह,प्रियंका,अनुराधा मिश्रा, माला चौहान, कमलेश कुमारी ने गतिविधियों दिखा दिखा कर सभी अध्यापकों को यह सिखाने का प्रयास किया कि आप अपने विद्यालय में छात्रों के बीच गति विधिअवश्य कराएं।

error: Content is protected !!