रिपोर्ट
राजेश प्रताप सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार
ह्यूमन वेलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की 130 वी जयंती धूमधाम से पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिबियापुर रुहेरा सूरतगंज जिला बाराबंकी में मनाई गई।

ट्रस्ट के अध्यक्ष जयप्रकाश रावत ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोई भी महापुरुष किसी जाति का नहीं होता। वह राष्ट्र व समाज का मार्गदर्शक होता है। भारत रत्न बाबा भीमराव अम्बेडकर का संघर्षरत जीवन समाज का मार्गदर्शक है। कार्यकम में उपस्थित मुख्य वक्ता डॉ अनिल कुमार वर्मा ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बिस्तार से अपने सम्बोधन में कहा कि संघर्षित व्यक्ति के लिए अंबेडकर की जीवनी प्रेरक पुंज व मार्गदर्शक है। आज हमारे समाज में जो भी महापुरुष हुए हैं उनका जीवन कठिन परिश्रम,त्याग, संघर्ष एवं विपरीत परिस्थितियों में भी अपने विचारों को सकारात्मक रूप में बदल कर तैयार हुआ है।

उपस्थित सभी लोगों ने अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस दौरान प्रेम कुमार शुक्ला, अनिल कुमार शुक्ला, अनिल कुमार वर्मा, डॉ दिनेश कुमार वर्मा, मनीष कुमार वर्मा, झब्बूलाल, शंकर गौतम, राजीव कुमार, मुन्ना रावत,सुनीत कुमार,शियाराम वर्मा, बब्लू रावत, सहित ट्रस्ट सचिव राकेश कुमार, उपाध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक माधवराम, कोषाध्यक्ष एडवोकेट शर्मा रावत, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम का आयोजन सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन को पालन करते हुए किया गया। कार्यकम के दौरान उपस्थित सभी लोगों को माक्स वितरण एवं मिष्ठान वितरण किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष जयप्रकाश रावत ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।