संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव घर में फंदे से मिला लटकता

धनंजय मिश्रा
सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल
थाना मोहम्मदपुर खाला अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव घर में फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के रिछला गांव निवासी देवानंद पुत्र बैजनाथ अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी के फंदे से लटक कर जान दी।भाई सुशील कुमार ने पुलिस को लिखित सूचना देकर अवगत कराया है।सूरतगंज चौकी प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है।घर में फांसी लगाकर जान दे दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

error: Content is protected !!