संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता मजदूूर का शव नदी में मिला उतराता

सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता एक मजदूूर का शव नदी में उतराता पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
कोतवाली इलाके के लालपुर बाजार निवासी लोमस (35) गुरुवार देर शाम घर से निकला था। शुक्रवार सुबह उसका शव कोतवाली क्षेत्र के गांव लालपुर बाजार के निकट घाघरिया नदी में उतराया हुआ पाया गया। सूचना पर नदी के किनारे भारी संख्या में ग्रामीण भी जमा हो गए। नदी में शव मिलने की जानकारी मिलते ही पीआरडी जवान अशर्फीलाल ने पानी में उतरकर शव को बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि लोमस किराये की ठेलिया चलाकर घर का खर्च चलाता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवारीजनों ने किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया है।

error: Content is protected !!