संदिग्ध लाल बैग हथौंधा चौकी ले डूबा? पूरी चौकी लाइन हाजिर

बाराबंकी संदेश महल
संदिग्ध लाल बैग में मादक पदार्थ था या फिर सोने-चांदी के जेवर? यह तो अब तक पता नहीं चला,पर यह बैग पूरी हथौंधा चौकी ले डूबा? समय रहते वरिष्ठों को मामले की जानकारी न देने और त्वरित कार्रवाई न करने पर पूरी चौकी लाइन हाजिर कर दी गई?
एक दिन पूर्व ही रामसनेहीघाट कोतवाल को यहां से हटा दिया गया था,और चौकी प्रभारी व बीट इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया? मामला एक लाल रंग के बैग से जुड़ा है, जो क्षेत्र में वांछित चल रहे दिवाकर मिश्र के पुत्र ने दो युवकों को डिलीवरी के लिए दिया था? युवकों ने बैग में झांककर देखा तो संदिग्ध पदार्थ दिखा? घबराकर वे गायब हो गए? लेकिन जैसे ही उनका मोबाइल ऑन हुआ, दिवाकर की ओर से कॉल आ गया—”जहाँ हो, तुरंत बैग लेकर आओ।आरोप है कि दिवाकर पक्ष ने युवकों को बुरी तरह मारा-पीटा। वहीं पुलिस को बताया गया कि इन युवकों ने उनके घर से सोना-चांदी से भरा बैग चोरी किया था।बहरहाल, इस पूरे मामले को अपने तक ही रखना और सीनियर्स को न बताना कोतवाल व चौकी प्रभारी को बहुत भारी पड़ गया।पहले कोतवाल को हटाया गया, फिर चौकी प्रभारी और बीट इंचार्ज निलंबित हुए, और अब पूरी हथौंधा चौकी ही लाइन हाजिर कर दी गई।एएसपी दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने कहा, “लापरवाही बरतने पर यह कार्रवाई की गई है।इस पूरे प्रकरण की जानकारी किसी को नहीं दी गई थी।

error: Content is protected !!