संदिग्धावस्था में मौत से झूल गया युवक

सूर्य प्रकाश मिश्र सीतापुर संदेश महल समाचार

झरेखापुर (सीतापुर) थाना हरगांव क्षेत्र में एक युवक का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला। परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। गांव मोतीपुर निवासी सलीम (28) गुड़ बेल पर मजदूरी करता था।
सुबह उसका शव घर के अंदर दुपट्टे से लटका हुआ पाया गया। उसकी पत्नी अपने चार बच्चों के साथ मायके गई हुई थी। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ भानू प्रताप ने बताया कि परिजनों ने कोई आरोप नहीं आया है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

error: Content is protected !!