सचिवों द्वारा वतर्मान प्रधानों का डोगल हैंग कर भुगतान करने का किया जा रहा कुचक्र

रिपोर्ट
विनोद कुमार दुबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

नाथनगर ब्लाक क्षेंत्र के सभी दर्जनों ग्राम पंचायतों में पूर्व प्रधानों द्वारा कराये गये विकास कार्यो का विना स्थलीय निरीक्षण किए ग्राम पंचायतों के सचिवों द्वारा वतर्मान प्रधानों का डोगल हैंग कर मनमानी तरिके से भुगतान करने का किया जा रहा कुचक्र इन दिनों ब्लाक में चर्चा का विषय बना हुआ है।विभागीय सूत्रों की बातों पर गौर करे तो नाथनगर ब्लाक क्षेंत्र के ग्राम पंचायत परमेश्वरपुर,शनिचरा बाबू,मुड़ियारी,शनिचरा चौबे,इटौवा,कोल्हूगाड़ा,केवटली आदि दर्जनों ग्राम पंचायतों में पूर्व प्रधानों द्वारा अपने का कार्यकाल के दौरान ग्राम पंचायतों में कराए गये विकास कार्यो में आधा अधूरा कार्य कर वर्तमान प्रधानो को गुमराह कर सचिवों की मिली भगत से सरकारी धन का बंदर बांट करने की योजना सफल बनाने का प्रयास कर रहे है । जब की पूर्व प्रधानों द्वारा अधा अधूरे कार्यों की चांच कर ही भुगतान करना न्याय संगत है क्यों कि वर्तमान प्रधान व सचिव उनके कराए हुए कार्यो का भुगतान कर अपने गले की फांस बना सकते है।इस संबंध में जब बीडीओ नाथनगर से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानों द्वारा कराए गये कार्यों का स्थलीय निरीक्षण के बाद ही भुगतान करना न्याय संगत होगा ।यदि विना स्थलीय निरीक्षण किए कोई सचिव भुगतान करता है तो वह स्यं जिम्मेंदार होगा और जांच में दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवही हेतु उच्च अधिकारियों को पत्र लिख कर अवगत कराया जाएगा।

error: Content is protected !!