सदर सर्किल के थानों की विधानसभा चुनाव के संबंध में की गयी समीक्षा

रिपोर्ट

अनुज कुमार शुक्ला

सीतापुर संदेश महल समाचार

सीतापुर थाना महोली पर सदर सर्किल के अंतर्गत आने वाले थाने महोली, हरगांव एवम् इमलिया सुल्तानपुर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु अब तक की गयी कार्यवाही की संयुक्त समीक्षा जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक  आर.पी. सिंह द्वारा की गयी। दोनो अधिकारियों द्वारा चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष, हिंसा रहित संपन्न कराने हेतु कृत कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुए विभिन्न निर्देश निर्गत किये गये। समीक्षा बैठक में  उपजिलाधिकारी महोली सुश्री पूनम भास्कर, क्षेत्राधिकारी सदर  प्रवीण यादव, प्रभारी निरीक्षक महोली, हरगांव, इमलिया सुल्तानपुर अपने थाने के हल्का उपनिरीक्षकों एवम्  बीट आरक्षियों के साथ उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!