रिपोर्ट–घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार
संतकबीरनगर। नव सृजित नगर पंचायत हैसर,धनघटा धनघटा में शुक्रवार को सपा प्रत्याशी मनीषा पासवान ने अपना नामाकंन किया। नामाकंन के समय अन्य दिनों की अपेक्षा सियासी तापमान भले ही कम हो लेकिन चुनावी सरगर्मियां काफी गर्म देखने को मिली। अन्य पार्टियों के द्वारा लगाए जा रहे कयास उस समय रुक गए जब समाजवादी पार्टी के नेताओं ने शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर मनीषा पासवान के नामांकन में पहुंचकर अपनी ताकत का एहसास कराया। आत्मविश्वास और उत्साह से लबरेज मनीषा पासवान ने कहा कि आप सभी के मान सम्मान की लड़ाई लड़ने में कभी पीछे नहीं रहूंगी। पार्टी एवं कार्यकर्ताओं का मान और सम्मान क्षेत्र की जनता का स्वाभिमान कभी जाने नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि वर्षों से बंद पड़े विकास का पहिया तेज रफ्तार पकड़े इसके लिए आप सभी अपना प्यार सहयोग आशीर्वाद देते रहें। आप सभी की सेवा और मत के रूप में मिले कर्ज को मैं ब्याज समेत वापस करने का काम करूंगी।इस मौके पर के.डी. यादव पूर्व जिलाध्यक्ष रामवृक्ष यादव, पूर्व प्रमुख राम अशीष यादव,अंकिता बॉबी, रूपावती बेलदार, शकुंतला यादव, ग्राम प्रधान हरिशचंद्र यादव, बबलू भंडारी, नकुल यादव,सहदेव यादव समेत भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।