सफाई कर्मियों से एडीओ पंचायत द्वारा बसूली, मामले में विधायक ने लगाई फटकार

विमलेश पांडेय लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

पलिया विधानसभा के ब्लॉक बाँकेगंज में एडीओ पंचायत को कार्यभार संभाले अभी दस दिन भी नही बीते थे कि सफाई कर्मियों से पैसे बसूलना शूरू कर दिया। परेशान सफाई कर्मी विधायक रोमी साहनी के घर पहुँचे और एडीओ पंचायत ओमप्रकाश भार्गव द्वारा 2000- 4000 रुपए बसूलने का आरोप लगाने लगे। बोले पैसे ना देने पर एडीओ पंचायत अभद्रता से बात करता है। विधायक रोमी साहनी एडीओ पंचायत ओमप्रकाश भार्गव से बात कर उसकी जमकर क्लास लगाई और कहा कि अगर मेरी विधानसभा में नौकरी करनी है तो ईमानदारी से काम करो मैं तो अपना वेतन भी अपनी जनता पर खर्च कर देता हूँ।

error: Content is protected !!