रिपोर्ट
पीएन सिंह/शिवम् मिश्रा
बाराबंकी संदेश महल समाचार
बाराबंकी जिले के तहसील रामनगर अंतर्गत आने वाली रेलवे स्टेशन सुन्धियामऊ समपार नाइन.सी पर डीआरएम के आगमन पर ग्राम प्रधान लामबंद होकर विरोध ज्ञापन सौंपा।

गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी के विकास खंड सूरतगंज अंतर्गत आने वाली रेलवे स्टेशन सुन्धियामऊ पर ग्राम पंचायत मोहारी ग्राम प्रधान मोहम्मद हारुन ने सैकड़ों लोगों के साथ लामबंद होकर डीआरएम को विरोध ज्ञापन सौंपा।

दिए गए ज्ञापन में बताया कि समपार नौ सी पर आवागमन मार्ग बंद होने से लोगों को आने जाने में कठिन समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इस कारण हम सभी लोगों ने लाम बंद होकर विरोध ज्ञापन सौंपा है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ बढ़ती देखकर रेलवे पुलिस ने लोगों पर लाठी चार्ज कर मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी दे डाली। अब देखना है कि इन फरियादियों की शिकायत पर कोई कार्रवाई होती है या फिर शिकायती पत्र ढाक के तीन पात जैसी होकर रह जाएंगी।मौके पर उदित नारायण वर्मा, मोहम्मद नसीम उर्फ पप्पू,रामलखन रावत पूर्व ग्राम पंचायत शेखपुर,शुधीर कुमार उर्फ मंटू ग्राम प्रधान अहमदपुर,असफाक बीबीसी, शेर बहादुर रावत मुहारी, अवधेश कुमार कोटेदार मुहारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।