समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना तीनों सीटों पर होगा सपा का कब्जा

 

रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

कहा, हार के डर से बौखला कर विकास की जगह जाति और धर्म की सियासत कर रही है भाजपा

समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता के डी यादव ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र को जनता के साथ मजाक बताते हुए कहा कि पूर्व में किए गए वादों पर भाजपा खरी नहीं उतरी, और अब अन्य राजनैतिक दलों के घोषणा पत्रों की नकल करके जनता को फिर से विकास का लॉलीपॉप दे रही है। जनता भाजपा की सच्चाई जान चुकी है इसलिए अब वह किसी बहकावे में नहीं आएगी प्रदेश में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है जिसका प्रमाण विपक्षी राजनीतिक दलों की बौखलाहट है। जिनको विकास और नौजवानों के रोजगार की बात करनी चाहिए वह गर्मी, सर्दी और शिमला की बात कर रहे हैं।

उन्होंने ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रचार से मुद्दे गायब हैं। गांव, गरीब, किसान, छात्र, महिला, बेरोजगार सभी की मूलभूत समस्याओं से जुडी जरूरतों पर बात करने के बजाय सियासत पूरी तरह जाति और धर्म पर सिमटती जा रही है। यह भाजपा की हताशा का सूचक है। उन्होंने कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी, छुट्टा जानवर, गरीबों, पिछड़ों, दलितों, बेरोजगारों आदि की समस्याओं पर योगी सरकार पूरी तरह विफल रही है। डबल इंजन की सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए इस चुनाव में जाति, धर्म और आस्था को अपना हथियार बना रही है। जबकि जनता की अदालत में यह सरकार पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है। आने वाली 10 मार्च को उत्तर प्रदेश की जनता एक नया इतिहास लिखेंगे और विकास की जगह विनाशकारी बातें करने वालों को सिंहासन से उतार फेंकेगी। श्री यादब ने कहा कि जनता को पूरी तरह से जागरूक हो जाना चाहिए ताकि विपक्षी उसे जाति और धर्म पर आधारित सियासत में न फंसा सके है। यहां भी समाजवादी पार्टी सभी विधानसभा सीटें जीतने जा रही हैं प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पुनः अखिलेश यादव बैठेंगे। उन्होंने कहा कि संत कबीर नगर की सभी सीटें जिसमें मेहदावल में जयराम पांडे खलीलाबाद में कलाम और धनघटा में अलगू चौहान को विजय दिलाने का काम पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी के कार्यकर्ता टिकट मांग रहे थे टिकट घोषणा होने के बाद जिस प्रकार से प्रत्याशियों को समर्थन किए हैं वह बेहद ही सराहनीय है और समाजवादी पार्टी के एक सच्चे सिपाही के रूप में समर्पित होने का प्रमाण पत्र भी है केडी यादव ने उन सभी लोगों को धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि आने वाला समय शीर्ष नेतृत्व द्वारा आपके लिए बेहतर होगा और आपको उसका पुरस्कार भी मिलेगा उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि तन मन धन से जुट जाएं जिससे कि संत कबीर नगर की तीनों सीटें समाजवादी पार्टी के झोली में जा सके।

error: Content is protected !!