साइबर अपराध के बारे एनसीसी कैडेट्स को किया जागरुक

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

अपर पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन के क्रम में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्रीमती दीपांशी राठौर की अध्यक्षता में साइबर अपराध पर प्रभावी नियत्रंण हेतु जनपदीय साइबर क्राइम सेल प्रभारी निरीक्षक दीपक दूबे व साइबर सुरक्षा से प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र अन्तर्गत एच0आर0 इण्टर कालेज, खलीलाबाद में एनसीसी कैडेट्स को साइबर से सम्बन्धित होने वाले क्राइम पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करते हुए इन्टरनेट बैकिंग, ओलेक्स फ्राड, वालेट/ यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध साइबर अपराध एवं सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, ATM कार्ड बदलकर होने वाले फ्रॉड , डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, बायोमैट्रिक फ्रॉड, यूपीआई सम्बन्धी फ्रॉड, फोन काल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, पालिसी ,चिट फण्ड,लाटरी का लालच देकर होने वाले फ्रॉड , आनलाइन एप्प के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से सम्बन्धित फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया तथा साइबर जागरूकता सम्बन्धित पम्पलेट भी वितरित किया गया । साइबर जागरूकता के दौरान जनपदीय साइबर क्राइम सेल में नियुक्त हे0का0 पुष्पेन्द्र गौतम, हे0का0 मनीष गुप्ता, का0 धीरेन्द्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!