सामाजिक चेतना के सूत्राधार कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया सम्मेलन

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
संदेश महल समाचार मैनपुरी

जीटी रोड़ स्थित श्री राम सिंह मैरिज हाॅल मे सविता समाज के युवा समाजसेवी सुमित श्रीवास्तव द्वारा सविता समाज का परिचय सम्मेलन आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सामाजिक चेतना के सूत्राधार कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। सम्मेलन मे क्षेत्रीय व आस पास के कई जनपदों से सजातीय गणमान्य लोगो ने भाग लिया। जिसमे समाज मे व्याप्त आपसी बैर भाव को भुलाकर बच्चो को शिक्षित करने और संगठित होने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम का संचालन संतोष श्रीवास्तव द्वारा किया गया।  इस अवसर पर सविता समाज के वक्ता एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य विनोद सविता ने कहा हमारा समाज अभी भी अन्य जातियो की तुलना मे हर क्षेत्र मे काफी पिछड़ा हुआ है। इसका मुख्य कारण अशिक्षा और संगठित न होना प्रमुख कारण है आने बाली पीढी को हर हाल मे शिक्षित बनाकर समाज की मुख्य धारा मे जोडना है। जब संगठित हो जाआगे तो हर राजनीतिक पार्टियां आपके समाज का सम्मान करेगी। राकेश ठाकुर जी ने कहा कि वर्तमान समय में समाज ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। मगर समाज को अभी भी लंबी दूरियां तय करनी है, समाज मे फैली बुराइयों को खत्म करना है।  यह तभी संभव होगा, जब समाज के लोग एकत्रित होंगे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे संतोष श्रीवास्तव ओम बिल्डर्स ने कहा कि समाज के लोगों को अपने अधिकार लेने होंगे। इटावा से पधारे युवा नेता दीपक ठाकुर नन्दवंशी ने कहा कि समाज को एकजुट करना होगा। सुमित श्रीवास्तव (सभासद) कम्पिल, संतोष विश्वकर्मा, रामबाबू सविता, रमेश चंद्र अंजना, डॉ रामवीर श्रीवास्तव ने भी विचार रखे। इस अवसर पर  विनोद सविता समाजवादी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य,जे पी शास्त्री मौलिक अधिकार पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष, राकेश ठाकुर, संतोष विश्वकर्मा, दीपक ठाकुर नन्दवंशी इटावा, राहुल श्रीवास्तव (पत्रकार), दिनेश श्रीवास्तव, अजीत श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, दिनेश कुमार अलीगढ़, रामबाबू सविता किशनी, संतोष श्रीवास्तव ओम बिल्डर्स, रमेश चन्द्र अंजना फिरोजाबाद, कमलेश कुमार,प्रेमशंकर शर्मा, रामबहादुर शर्मा, विनोद श्रीवास्तव पहाड़पुर कुरावली, रामसेवक फौजी, दिनेश श्रीवास्तव खादी भंडार,डॉ रामवीर श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव (सभासद) कम्पिल,अबधेश श्रीवास्तव,दुर्गेश श्रीवास्तव, सुबोध श्रीवास्तव घिरोर,महेश चंद्र, सचिन श्रीवास्तव बरनाहल,आकाश श्रीवास्तव, अटल कुमार, विशाल कम्पिल, सुमित चन्द्रपुर, कार्यक्रम सयोजक सुमित श्रीवास्तव सहित आदि समाजसेवी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!