रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
ब्रज प्रभात सेवा संस्थान एवं सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से आयोजित हो रहे द्वितीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन के वर वधुओं के पंजीयन आर्य नगर स्थित आर्य समाज धर्मशाला में हुआ।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश पूजन के साथ आचार्य विवेक उपाध्याय द्वारा कराया गया। अध्यक्ष कन्हैयालाल गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में वर-वधू को शासन के नियमानुसार सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। प्रबंधक योगेश धानोतिया ने बताया कि चयनित वर वधुओं का लग्न सगाई कार्यक्रम 5 फरवरी को वसुंधरा एंक्लेव अग्रसेन वाटिका कोसीकलां एवं विवाह सम्मेलन 16 फरवरी वसंत पंचमी पर कोकिलावन धाम में होगा। इस अवसर पर 50 से अधिक वर वधुओं का पंजीयन संस्थान के पंकज भार्गव, राजकुमार सैनी, धर्मपाल, भारत शर्मा, दीपक ब्रजवासी, पंकज तायल, नितिन गोयल, ममता सक्सेना, द्वारा किया गया। इस अवसर पर वर वधुओं के परिजन उपस्थित रहे।