रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
सीतापुर स्वच्छ भारत‘‘ कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में विकासखण्ड मिश्रिख के नैमिष धाम पर नेहरू युवा केन्द्र संगठन मुख्यालय नई दिल्ली कार्यकारी निदेशक लेफ्टीनेंट कर्नल अरूण कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नैमिष स्थित सत्संग भवन में समस्त राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक एवं युवा मण्डल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया जहां कार्यकारी निदेशक द्वारा स्वच्छ भारत मिशन में नेहरू युवा केन्द्र के समस्त युवा स्वंयसेवकों के कार्य की सराहना करते हुए बताया कि स्वच्छ भारत कार्यक्रम भारत के 744 जनपदों में दिनांक 01.10.2021 से 31.10.2021 तक वृहद स्तर पर चलाया जा रहा जिसकी लक्ष्य प्राप्ति समस्त स्वंयसेवकों के सहयोग से संभव हो पायी है। स्वंयसेवकों के द्वारा किये गए कार्यों हेतु प्रमाण पत्र वितरित किये गए एवं जल शक्ति मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे ‘‘कैच द रेन फेस-2‘‘ का उद्घाटन भी कार्यकारी निदेशक की अध्यक्षता में किया गया।
नैमिष तीर्थ स्थल पर गोमती नदी के तट पर वृहद स्तर पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्लास्टिक एकत्र की गयी। एवं स्वच्छता का संदेश लोगों को दिया गया। कार्यक्रम में युवा कल्याण विभाग के पी0आर0डी0 एवं नगरपालिका का सहयोग सराहनीय रहा।

राज्य कार्यालय से कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय निदेशक श्री नंद कुमार सिंह, उपनिदेशक श्री राजेश मिश्रा, सहायक निदेशक श्री प्रदीप कुमार सिंह, जिला युवा अधिकारी लखनऊ, जिला युवा अधिकारी सुश्री रोशनी पटवा द्वारा भी कचरे को संग्रहित कर स्वच्छता के प्रति संदेश को आम जन मानस को दिया सभी ने अपने समाज और अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में विकासखण्ड मिश्रिख के राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक हिमांशु गुप्ता एवं मयंक शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन विकासखण्ड खैराबाद की राष्ट्रीय युवा स्वंयसेविका प्रगति बाजपई द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र संगठन के वरिष्ठ अधिकारी कार्यकारी निदेशक ले0 कर्नल अरूण कुमार, क्षेत्रीय निदेशक श्री नंद कुमार सिंह, उपनिदेशक श्री राजेश मिश्रा, सहायक निदेशक श्री प्रदीप कुमार सिंह, जिला युवा अधिकारी लखनऊ, जिला युवा अधिकारी सुश्री रोशनी पटवा, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुश्री पारुल, एवं कार्यालयी राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक, योगेश कुमार, शीतल गुप्ता, की उपस्थिति रही।