रिपोर्ट
पंकज शाक्य
संदेश महल समाचार मैनपुरी
मैनपुरी की एक थाना क्षेत्र में कार्यरत सिपाही ने एक ऐसी मिसाल पेश की है। जिसे हर कोई तारीफ करने से बाज नहीं आ रहा है।
बात करते हैं जनपद मैनपुरी के थाना औंछा क्षेत्र में तैनात सिपाही के पद पर पवन चाहर कार्यरत हैं। जो क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान पूरी दुरुस्तता के साथ तैनात रहते हैं। साथ ही पवन चाहर इंसानों की सेवा के अलावा जानवरों की भी सेवा करने से पीछे नहीं हटते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना औंछा परिसर में घूम रहे आवारा पशुओं मैं खुरपका का रोग लग गया है। जिस पर पशु को चलने में काफी दिक्कत होती है जिसमें उन्हें खाने-पीने की गंभीर जद्दोजहद से गुजरना पड़ता है। वही इस दिलदार सिपाही ने अपने खुद के खर्चे पर पशुओं में लगी बीमारी की दवा लाकर सहयोगियों की मदद से उनकी मदहमपट्टी की। सिपाही को मलमपट्टी करते जिसने भी देखा उसने काबिले तारीफ की। लोगों ने कहा के कभी-कभी इंसान इंसान के काम तो आ जाता है। लेकिन जानवरों की इस प्रकार सेवा करते बहुत ही कम लोगों को देखा है।