रिपोर्ट/- सूर्य प्रकाश मिश्र सीतापुर संदेश महल समाचार
युवक के सिर पर ईटों से हुआ प्रहार सूचना पर परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद सीतापुर के थाना महोली क्षेत्र के मूड़ा गांव में ईंट से युवक पर जानलेवा हमला किया गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है।सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। बताया जा रहा है कि लगभग बीस वर्षीय महेंद्र बुधवार देर शाम घर से दोस्तों के साथ टहलने निकला था। परिवार में चचेरी बहन की शादी थी,जिसमें परिजन व्यस्त थे।
देर रात तक महेंद्र के घर वापस न आने पर महेंद्र को तलाशना शुरू किया गया। गांव के बाहर अमित ब्रिक फील्ड के मैदान में लहूलुहान अवस्था में महेन्द्र अचेत पड़ा मिला। जिसके सिर पर ईटों से प्रहार किया गया था। परिजन आनन-फानन में उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे,जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई। समाचार प्रेषण तक परिजनों ने तहरीर नहीं दी थी।कोतवाल अनूप कुमार शुक्ला ने बताया कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा।