रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल
धनघटा तहसील क्षेत्र के सीएचसी हैसर बाजार में शुक्रवार को मास्क ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए प्रशिक्षित किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर बाजार में शुक्रवार को लखनऊ की टीम द्वारा सीएससी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को मॉस्क ड्रिल के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सीएससी हैसर बाजार में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए प्रशिक्षित किया गया। कोरोना के तीसरी लहर को देखते हुए प्रशिक्षण के माध्यम से कोरोना से प्रभावित लोगों को किस तरह से अस्पताल ले आना है तथा उनका उपचार कैसे किया जाएगा इसकी जानकारी लखनऊ की टीम के द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान डीटीओ डॉक्टर एस.डी.ओझा,डा.अनिल चौधरी,अधीक्षक डा.यासिर खांन,डा.जितेंद्र चौधरी,दीपक अवस्थी,अनुज यादव, पिंकू,अमित गिरी, अनिता तथा अजय गौतम सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।