सुहाना हाॅस्पिटल का जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने फीता काटकर किया शुभारंभ

रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

जिलापंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव का अस्पताल संचालक ने फूल माला पहनाकर किया स्वागत

शंकरपुर में बने सुहाना अस्पताल का बतौर मुख्यातिथि उद्घाटन करने पहुँचे जिलापंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने फीता काटकर किया उद्घाटन। उद्घाटन समारोह मे राहुल यादव’ बादल’, मनोज यादव ‘पहलवान’ पूर्व विधायक अलगू चौहान, सपा नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य अंकिता बॉबी,जिला महासचिव राजमन यादव, छोटेलाल यादव, परामर्श चिकित्सक डा रविन्द्र यादव, शंकर यादव, राम अशीष यादव, राकेश यादव, जितेन्द्र यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अस्पताल उद्घाटन के बतौर मुख्यातिथि पहुँचे बलिराम यादव का अस्पताल संचालक द्वारा फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर बलिराम यादव ने कहा कि सुविधाओं और संसाधनों की कमी का दंश झेल रहे द्वाबा क्षेत्र के लोगों के चिकित्सा के लिए “सुहाना हाॅस्पिटल” स्वास्थ्य संजीवनी साबित होगा। अनुभवी चिकित्सकों एवं बेहतर संचालन की बदौलत यह अस्पताल इस क्षेत्र के लोगों की बीमारियों और आवश्यक तत्कालिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सबसे सुगम साबित होगा। उन्होंने कहा किसी भी क्षेत्र के समुचित विकास मे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं शैक्षणिक संस्थान महत्वपूर्ण होते हैं। ऐसे मे यह अस्पताल द्वाबा के निवासियों के बेहतर स्वास्थ्य का केन्द्र साबित होगा। उन्होंने अस्पताल के संरक्षक पूर्व प्रधान रामयज्ञ यादव के इस ऐतिहासिक प्रयास के लिए बधाई भी दिया।

error: Content is protected !!