घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार
जिले में तैनात उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार तिवारी (थाना मेंहदावल), उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार सिंह ( डायल-112 ) उ0नि0 मीना त्रिपाठी ( महिला थाना), का0 श्रीकृष्ण ( पुलिस लाइन) व 5-उ0नि0 विनोद कुमार ओझा ( थाना कोतवाली खलीलाबाद ( स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) द्वारा अपनी अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए । इस अवसर पर पुलिस लाइन संतकबीरनगर सभागार कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता ने सभी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को अंग वस्त्र देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया तथा प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर उनके सुखमय जीवन व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई व सम्मानपूर्वक सरकारी वाहनों में बैठाकर विदा किया गया । इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक रजनीकांत ओझा, प्रधान लिपिक उमाशंकर यादव, एसआई एपी अजय सिंह सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।