सेवानिवृत्त लिपिक ने गन्ना अधिकारी पर आरोप लगाते हुए आयुक्त से की शिकायत

 

रिपोर्ट
अजय कुमार सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार

सेवानिवृत्ति गन्ना विभाग के एक कर्मचारी ने विभागीय अधिकारी पर आरोप लगाते हुए डीएम को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है।
जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में तहसील रामनगर अंतर्गत ग्राम तेलवारी निवासी नकछेद ने दिए गए शिकायती पत्र में गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि।वह जनपद बाराबंकी अंतर्गत तहसील रामनगर स्थित बुढवल शुगर मिल समिति में सीजनल लिपिक के पद पर कार्य करते हुए दरियाबाद समित से 30 नवंबर 2021 को सेवानिवृत्ति हुए थे। जिसने अपनी बेटी का विवाह 16 फरवरी 2022 को निश्चित है।विभाग में बकाया फंडबोनस के लिए सचिव व जिला गन्ना अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मांग किया था। कि मेरा बकाया धनराशि दिलवाया जाए जिससे बेटी की शादी की रस्म पूरी कर सके।
जिला गन्ना अधिकारी ने अभद्र व्यवहार के साथ अपमानित किया। पीड़ित ने जिसकी शिकायत उप गन्ना आयुक्त फैजाबाद,सचिव दरियाबाद, जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बाराबंकी,गन्ना आयुक्त लखनऊ को बा जरिए माध्यम डाक रजिस्ट्री द्वारा सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई।

error: Content is protected !!