रिपोर्ट संदीप तिवारी
सेवापूरी के भाजपा विधायक के मीडिया प्रभारी पर किया गया जानलेवा हमला।
वाराणसी मिर्जामुराद । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के परिणाम आए अभी कुछ ही दिन बीते हैं नतीजों का असर धरातल पर दिखने लगा है चुनावी रंजिश को जमीनी विवाद का रूप दिखाकर आज दोपहर में सेवापुरी विधानसभा के वर्तमान विधायक नील रतन सिंह पटेल के मीडिया प्रभारी आमिल खान उर्फ मुन्ना खान पर उनके पड़ोसियों ने बगल के जनपद से बुलाये गये बदमाशो के साथ मिलकर धोखे से हमला कर दिये,आमिल खान उर्फ मुन्ना खान कुछ समझ पाते तब तक मुन्ना खान के सिर पर एक तरफा वार कर बुरी तरह घायल कर दिया गया इस हमले में मुन्ना खान बहुत बुरी तरह लहूलुहान हो गए हैं, कुछ लोग बीच-बचाव करने गए तो घर की औरतों और बच्चियों पर भी उन बदमाशों ने हमला कर दिया,भीड आता देखकर बदमाश भाग निकले इस पुरे घटना क्रम को मिर्जामुराद थाना के नजदीक करीब 200 मीटर फासले पर अंजाम दिया गया है थाने पर दर्ज मुकदमे मे हमला करने वालो में शाहरुख खान, फरदीन, आमिर खान पुत्रगढ़ स्व- जाबिर खान निवासी गौर मिर्जामुराद वाराणसी बगल के जनपद से बुलाए गए गुड्डा खान एवं सैफ पुत्र स्व- झुल्लन सिद्धकी कामरान पुत्र अज्ञात निवासी-भदोही सिकंदर उर्फ चुनमून पुत्र अज्ञात निवासी जौनपुर शामिल बताये गये हैं। अब देखना है प्रशासन इस घटना को किस अंजाम तक पहुंचाती है मीडिया प्रभारी को घायल करने वाले सभी हमलावर अभी बाहर घूम रहे हैं।