हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी ने जनपद के पूर्व सैनिकों, पूर्व सैनिकों की विधवाओं एवं आश्रितों को सूचित किया है कि सैनिक बन्धु की बैठक जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह की अध्यक्षता में दि. 24 जून को अपरान्ह 01 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। उन्होने जनपद के पूर्व सैनिकों, पूर्व सैनिकों की विधवाओं एवं आश्रितों से बैठक में समय से प्रतिभाग करने तथा बैठक से पूर्व अपनी समस्याओं के प्रार्थना पत्र कार्यालय में उक्त तिथि को पूर्वान्ह 12 बजे तक उपलब्ध कराने को कहा है ताकि प्राप्त समस्याओं के निवारण हेतु सम्बन्धित से सम्पर्क किया जा सके।