सोशल मीडिया पर फोटो साझा करने से बचे अपर पुलिस अधीक्षक

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के कुरावली के कस्बा के लल्लू सिंह इण्टर कॉलेज में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार की अध्यक्षता में  ऑपरेशन जाग्रति फेस दो केंप लगाया गया। जहा पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ को जागरूक करते हुए महिला विरुद्ध अपराधों में कमी लाने व महिलाओं को अपराधों से बचाने, साइबर क्राइम, झूठे मुकदमे, और बालक बालिकाएं को बहकावे में न आने के लिया जागरूक किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी चंद्र केश सिंह, थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान, और पुलिस कर्मी प्रीति यादव, कोमल गुर्जर, भावना चौधरी, कुंती, इकबाल हुसैन, बहादुर सिंह, कृष्ण कुमार मौजूद रहे। तो वही विद्यालय से छात्र छात्राओं के साथ प्रधानाचार्य चंद्र शेखर वर्मा, स्टाफ से रामवीर शाक्य, सनी गुप्ता, श्याम बाबू, देवेंद्र, जगमोहन, राम कुमार शाक्य व दर्जन भर अध्यापक मौजूद रहे। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने विद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा साइबर क्राइम में फस कर कोई गलत कदम न उठाए, अन्य विवादो में झूठे मुकदमे करने से बचे। सोशल मीडिया पर हो रहे क्राइम से आगाह करते हुए बचाव के उपाएं बताए और ए आई टेक्नोलॉजी पर विस्तार से बात करते हुए सचेत किया। क्षेत्राधिकारी चंद्र केश सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा उठाए जा रहे गलत कदम पर परिजन व अबिभावक सचेत रहे, गुमसुम या शांत रहने पर छात्र और छात्राओं से चर्चा करे। अध्यापक बच्चो को नैतिक और अनैतिक पर चर्चा कर सही गलत का पाठ भी पढ़ाते रहे। वही उपस्थित थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने भी बालिकाओं को जागरूक करते हुए बयस्क अवस्था में बालिकाएं से ऐसे कदम उठाने से बचने की सलाह दी, जिसमे समन्वय स्थापित करना और आकर्षण में आकर घर से चले जाते है। बालिकाओं को बताया कि मोबाइल हैक करना, ए आई तकनीकी का गलत स्तेमाल करना और प्रोफाइल फोटो एडिट करना आज आम हो गया है। जिससे बचने के लिया अपना फ्रोफाइल फोटो पब्लिक न करे और अन नोन से फ्री का वाई फाई न ले।

error: Content is protected !!