स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला के गले चैन छीनकर भागे
वाराणसी कछवांरोड । मिर्जामुराद स्थानीय थाना क्षेत्र के राने चट्टी के पास ओवरब्रिज के नीचे मंगलवार की रात में कपसेठी थाना क्षेत्र के दिलावलपुर गांव निवासी आकाश सिंह अपने भाभी को बाइक से बैठाकर मिर्जामुराद के तरफ से कछवांरोड़ के तरफ जा रहे थे की बाइक सवार युवक को पीछे से आये हेलमेट लगाए स्कूटी सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक करके बाइक रोकने के बाद महिला के गले से चैन छीनकर भाग निकले बाइक सवार युवक बदमाशो का बाइक से कुछ दूर तक पीछा किया लेकिन स्कूटी सवार बदमाश गायब हो गए मिर्जामुराद थाने पहुँचे भुक्तभोगी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ छिनैती की तहरीर दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने 392 छिनैती का मुकदमा दर्ज करके जाँच पड़ताल में जुट गई।