स्मार्टफोन पाकर छात्र- छात्राओं के खिले चेहरे

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल
जिले के नाथनगर विकासखंड क्षेत्र स्थित मुन्ना पाल कैलाशी देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोदवट में शुक्रवार को बीए तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं को धनघटा विधायक गणेश चौहान ने स्मार्टफोन के वितरण का शुभारंभ किया। इस दौरान बीए तृतीय वर्ष 2023 में उत्तीर्ण कुल 174 छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन का वितरण किया गया। गुरुवार को भी 99 छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन का वितरण किया गया था। स्मार्टफोन वितरण समारोह को संबोधित करते हुए धनघटा विधायक गणेश चौहान ने कहा कि अच्छी व उच्च शिक्षा से ही देश का विकास सम्भव है ।इस वैज्ञानिक युग में शिक्षा का महत्व काफी बढ़ गया है।इसलिए सभी छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक पढ़ाई कर समाज व देश की सेवा करने के लिए आगे आना चाहिए। इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक श्रवण पाल ने कहा की स्नातक के छात्र- छात्राओं ने मेहनत व लगन से पढ़ाई कर इस मुकाम तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की है उत्तर प्रदेश सरकार बच्चों के प्रोत्साहन के लिए कटिबंध है। उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए दो दिवसीय स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रंजय पाल, सोमनाथ पाल पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं भाजपा नेता दिगपाल पाल ,मोनू पाल ,धीरेंद्र मिश्रा समेत तमाम छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

error: Content is protected !!