घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा क्षेत्र के सभी वार्डों में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रिंकू मणि, अधिशासी अधिकारी (ईओ) के अलावा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नील मणि नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। एक घंटे श्रमदान के साथ ही शपथ भी दिलाई गई। क्षेत्र के शिव मंदिर, प्रमुख चौराहे के अलावा विद्यालय में भी सफाई अभियान चलाया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि ने कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया जा रहा है। नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों के सभासदों ने भी अपने-अपने वार्डों में साफ सफाई कर 1 घंटे का श्रमदान किया। उन्होंने सभी से अपने आसपास साफ-सफाई रखने की अपील की। अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार पासी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा प. दीनदयाल जी की नीतियों के अनुसार अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का माध्यम है।
धनघटा क्षेत्र के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नील मणि ने कहा कि स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। प्रत्येक व्यक्ति को देश और देश को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर अमर राय, रजत, सुधांशु पांडेय, पुनीत सिंह, श्रीकांत, प्रदीप अग्रहरि, आकाश शुक्ला, अटल पांडेय, प्रदीप सैनी के अलावा सभासदों में हारून अंसारी, पिंटू चौधरी, राजन पांडेय, अखिलेश पाठक, शिव कुमार सिंह, मसलहुद्दीन, सोमनाथ, श्रीमती सीमा चौहान, सोहन चौधरी, अभिनव साहनी, मौजीलाल, कृष्ण मुरारी, जयप्रकाश तिवारी, अवधेश, बासुदेव आदि लोग मौजूद रहे।