हलवाईओ के दुकानों से उठने वाले बदबूदार पानी से मोहल्ला वासियों की दुर्गती

 

रिपोर्ट
विनोद कुमार दुबे
नाथनगर संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

नाथनगर चौराहे पर स्थित तमाम मिठाई के दुकानदारों के मनमानी से नालियों से बदबूदार हवा से दूषित जीवन जीने को मजबूर है मोहल्ले वासी

नाथनगर चौराहे पर तमाम चाय पान की दुकानों से छोड़ा जाने वाला मिठाई का बदबूदार पानी मुहल्ला वासियों के लिए सांसत का वजह बना हुआ है। आपको बता दें कि नाथनगर तिराहे से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट तक सड़क के दोनों तरफ बने नाले अक्सर जाम रहते हैं। ऊपर से इन नालों में जलपान की दुकानों द्वारा छेना व अन्य मिठाइयों का स्टोर किया हुआ बदबूदार पानी नालियों में छोड़े जाने की वजह से कालीजगदीशपुर तिराहे से लेकर सरकारी अस्पताल तक के लोगों का जीवन नर्क बना हुआ है । किसी भी दुकान अथवा मकान के सामने नाली के किनारे उठने वाले बदबूदार गंध से मोहल्ले में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। इसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधानों व दुकानदारों से भी की गई उसके बावजूद न ही दुकानदार मानते हैं और ना ही ग्राम प्रधान इसमें रुचि रखते हैं । इसकी वजह से मोहल्ले वासियों को मोहल्ले में रहना दूभर हो गया है । मोहल्ला वासी दीपक गुप्ता ,संजय कुमार ,प्रवीण कुमार, हनुमान कसौधन सूतोष मिस्र आदि ने बताया कि नाली में बदबूदार पानी आने की वजह से दरवाजे पर बैठना मुश्किल हो गया है लेकिन हम लोग कर ही क्या सकते हैं।

error: Content is protected !!