हसीन खान का जलवा बरकरार कभी मेला कभी दंगल कराने के शौकीन हैं पूर्व चेयरमैन

अशोक अवस्थी
लहरपुर सीतापुर संदेश महल समाचार

लहरपुर सीतापुर वैसे तो लहरपुर में बहुत नेता हैं बहुत लोग हैं लेकिन सामाजिक क्रियाकलापों में सबसे बढ़कर हिस्सा लेकर आम जनता को मनोरंजन कराने वाले पूर्व चेयरमैन हसीन खान की बात अलग है
इसीलिए हिंदू मुस्लिम एकता दंगल लगभग 15 वर्षों से निरंतर करके सभी का दिल जीतने वाले हकीम खान ने नुमाइश मेला कराया है जिसमें नगर के क्षेत्र के तमाम लोग आकर मनोरंजन करते हैं मनपसंद वक्त में खरीदते हैं जिसमें सभी की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाता है
सांसद राजेश वर्मा के विश्वासपात्र और करीबी हसीन खा ने पूर्व सांसद कैसर जहां को नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव में जावेद अहमद को समर्थन देकर विजय श्री दिलवाई है जो अपने में एक रिकॉर्ड कहा जाएगा
वसीम खान ने कहा है हमारी सबसे मजबूत लावी हिंदू बिरादरी की है विशेषकर ब्राह्मणों की बहुत कृपा और आशीर्वाद हमारे ऊपर बना रहता है हम जो भी निर्णय लेते हैं ब्राह्मणों से सलाह करके लेते हैं
इस चुनाव में भी हमने सांसद जी की बात रखी है और तन मन धन से हाजी जावेद को जिताने के लिए रात दिन एक कर दिया है

error: Content is protected !!