विमलेश पांडेय लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

अंश सिरोही


पलिया नगर के सरस्वती विद्या इंटर कॉलेज में आज हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पलिया कला का हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। निधि गुप्ता ने 85.33% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया । आदित्य कुमार 84.16% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहे। आभास जायसवाल ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 80% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आस्था जायसवाल ने 79.2% अंक के साथ द्वितीय स्थान अर्जित किया।
हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट में कुल 106 पञ्जीकृत छात्रों में 100 छात्र छात्रो ने परीक्षा दी। जिसमे 37 उत्तीर्ण हुए। उत्तम परीक्षा परिणाम के लिए प्रधानाचार्य वीरेन्द्र वर्मा ने अभिभावकों से सहित विद्यालय स्टाफ को साधुवाद ज्ञापित किया।