रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी पूरा मामला ब्लॉक बरनाहल के अंतर्गत ग्राम हाजीपुर नेरा का है जिसमें अपात्र अंतोदय कार्ड पर भरपूर लाभ उठा रहे हैं पात्रों को नहीं मिल पा रहा है अंतोदय राशन कार्ड का लाभ बीते दिन मंगलवार को राशन लेने आए रामौतार यादव निवासी ग्राम नगला शिवकरन ने जमकर अपात्रों के खिलाफ धावा बोला और कहा कि हमारी राशन डीलर की दुकान पर अंतोदय कार्ड धारक अपात्र होते हुए भी जमकर लाभ उठा रहे हैं जबकि पात्रों को नहीं मिल पा रहा है।अंत्योदय का लाभ यह बड़ी शर्म की बात है कि जिसके पति फौज में रिटायर होकर अपनी पेंशन को प्राप्ति कर रहे हैं फिर भी अंतोदय कार्ड से अपना राशन ले जाते हैं जिनका नाम ठाकुर राजकुमार पत्नी उर्मिला देवी जिनके नाम से अंत्योदय कार्ड चल रहा है दूसरे व्यक्ति भी अपात्र की श्रेणी में आते हैं जिनका नाम दिनेश चंद्र पत्नी अनीता देवी के नाम से कार्ड जारी कर दिया गया था जो आंगनवाड़ी पर तैनात हैं तीसरे व्यक्ति भी अपात्र की श्रेणी में आते हैं जिनका नाम मथुरी लाल पत्नी निर्मला देवी है कोटा डीलर गीता देवी से पूछने पर जानकारी दी की यह मामला बिल्कुल सही है जो अपात्र की श्रेणी में आते है उनको हमारे यहां से राशन दिया जाता हैं और ऐसे गरीब बेचारे कई लोग हैं जिनको अंतोदय का लाभ नहीं मिल पा रहा है इस मामले की सप्लाई स्पेक्टर ठीक तरीके से जांच करें तो इस मामले का निस्तारण हो सकता है।ऐसे व्यक्तियो पर कार्यवाही करके राशन कार्ड तुरंत निरस्त किए जाए।और पात्रौ के कार्ड जारी किए जाने चाहिए।