रिपोर्ट–घनश्याम तिवारी संतकबीरनगर ,संदेश महल समाचार
जिले के हैसर बाजार से सटे पश्चिम अवैध रूप से पेट्रौल ₹ 120 लीटर बिक रहा है।जिम्मेदार सब कुछ जानते हुए मौन है।विदित हो कि पेट्रौल पम्प से पेट्रोल खुले में डिब्बे में भर कर बेचना कानूनन जुर्म है। इसके बाद भी जिम्मेदारो के मिली भगत से अवैध रूप से इस समय पेट्रौल खुले में ₹ 120 लीटर बेचा जा रहा है ,जब कि पेट्रौल पम्म पर सरकारी रेट ₹ 97 लीटर है।इस प्रकरण के सम्बन्ध में पूछे जाने पर एसडीएम धनघटा डाॅ रविन्द्र कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है।जांच में सत्य पाये जाने पर पेट्रोल बिक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।