रिपोर्ट -घनश्याम तिवारी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार
जिले के हैसर ब्लॉक मुख्यालय पर शुक्रवार को मीटिंग हॉल में जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद ने सोशल ऑडिट टीम सदस्यों के साथ बैठक किया। उक्त बैठक में उपस्थित सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों, रोजगार सेवकों ,तकनीकी सहायकों एंव सचिवो को संबोधित करते हुए जिला विकास अधिकारी ने कहा कि गावों में सोशल ऑडिट टीम की बैठकों के दौरान मनरेगा से संबंधित सभी अभिलेख पूर्ण होना चाहिए ।ऑडिट टीम के द्वारा विकास कार्यो के सत्यापन में कच्चे पक्के अधूरे कार्य पूर्ण होना चाहिए ।उन्होंने कहा कि एक लाख से ऊपर कार्य योजना का साइन बोर्ड लगाना जरूरी है। विदित हो कि 30 जुलाई से हैसर ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सोशल ऑडिट टीम ने बैठक कर ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत हुए कच्चे पक्के कार्यो का सत्यापन करेगी। इस सिलसिले में जिला विकास अधिकारी ने सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों एवं ब्लॉक क्वार्डिनेटरों के साथ बैठक कर मनरेगा के तहत हुए विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने का हिदायत दिया। इस अवसर पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर बघौली अखिलेश शर्मा, गिरीश चंद यादव पौली, नीलम शर्मा नाथनगर ,कालिंदी यादव हैंसर, ब्रह्म देव, बिंदु देवी समेत तमाम ब्लॉक कर्मी मौजूद रहे।