स्कूल में जाने वाले अक्सर बच्चे का होमवर्क करने में लापरवाही कर लेते हैं जिसका भुगतान उन्हे सजा के तौर पर करना पड़ता है। पर आज हम आपको एक ऐसे टीचर के बारे में बताने जा रहे है सुनकर आप भी हैरान रह जायेगे जी हाँ, इस टीचर ने होमवर्क न करने पर छात्रा को ऐसी घटिया सजा दी जिस सुनकर आपको भी शर्म आ जाएगी।मामला सीतापुर जिले के प्राथमिक विद्यालय जमलापुर का है जहां ये घटना हुई। जहां कक्षा दो की सौरवी पुत्री प्रमोद कुमार ने अपना होमवर्क पूरा न कर सकी जिसके बाद टीचर ने उसे दीवार से ऐसे लड़ाकर मारा कि वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में करवाया। बाद मामला जब शोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो इस कृत्य को लेकर एक पत्रकार द्वारा शिक्षिका से बात करने का प्रयास किया गया तो शिक्षिका का लहजा ठीक नहीं सावित हुआ शिक्षिका ने सीधे बात करने से मना करते हुए विद्यालय आकर बात करने की धमकी दी,साथ यह भी कहा हम फ़ोन से कोई बात नही करते,शिक्षिका द्वारा बात न करना यह तो अपने आप में सावित कर दिया,कि महोदया का रवैया बच्चों के प्रति कैसा होगा, जिसका ज्वलंत उदाहरण कक्षा दो की छात्रा को दी गई तालिबानी सजा अपने आप का पुख्ता सबूत है।इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी गोंदलामऊ से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि हमे जानकारी अभी मिली हैं सोमवार को जांच कर कारवाही करते है।अब देखना है कि शिक्षा विभाग इस शिक्षिका के विरुद्ध कौन सी कारवाई करता है, यह सवाल भविष्य के गर्भ में है।