ज़िला टॉस्क फ़ोर्स की बैठक डीएम सभागार में हुई संपन्न

 

रिपोर्ट
अनुज शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार

कोविड के लक्षणयुक्त व्यक्तियों व टीकाकरण से वंचित बुजुर्गों की पहचान के लिए चलेगा अभियान।

नियमित टीकाकरण से वंचित दो साल तक के बच्चों की भी बनेगी लिस्ट घर-घर पहुंचेगी टीम, कोविड के प्रति भी करेगी जागरूक।

कोविड के प्रति जनजागरूकता व संवेदीकरण के साथ ही कोविड के लक्षणयुक्त व्यक्तियों व टीकाकरण से वंचित बुजुर्गों की पहचान और सूची तैयार करने के लिए 24 से 29 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। नियमित टीकाकरण से वंचित दो साल तक के बच्चों की भी पहचान की जाएगी। इस संबंध में उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में जिला अधिकारी कार्यालय सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासन से प्राप्त आवश्यक दिशा निर्देशों के अनुसार यह कार्ययोजना पल्स पोलियो अभियान की भांति आयोजित की जाएगी। इस कार्ययोजना में दो सदस्यों की टीम गृह भ्रमण करेगी। ग्रामीण क्षेत्रों की टीम में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को जरूर रखा जाएगा। गृह भ्रमण के दौरान कोविड के विषय में संवेदीकरण के साथ ही कोविड के लक्षणयुक्त व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण से वंचित दो वर्ष तक के बच्चों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले बुजुर्गों को चिन्हित कर सूचीबद्ध किया जाएगा। कोविड के लक्षण वाले व्यक्तियों को टीम के द्वारा मेडिकल किट उपलब्ध करायी जाएगी तथा “मेरा कोविड केंद्र” में सूचीबद्ध निकटवर्ती जांच केंद्र के विषय में जानकारी दी जाएगी। सर्वेक्षण टीम के द्वारा पल्स पोलियो अभियान की भांति प्रत्येक घर की दीवार पर चिन्ह और तारीख अंकित किया जाएगा। टीम के द्वारा घर-घर जाकर प्रारूप के अनुसार सूचनाओं को एकत्र किया जाएगा। सर्वेक्षण के पूरा होने पर प्रत्येक घर पर जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार स्टीकर लगाया जाएगा। सर्वेक्षण के दौरान यदि टीम को किसी घर में सारी (सिवीयर एक्यूट रेस्परेटरी इन्फेक्शन) का रोगी मिलता है तो ऐसे रोगी की पल्स आक्सीमीटर से जांच कर तत्काल इसकी सूचना पर्यवेक्षक के माध्यम से संबंधित अधिकारी को दी जाएगी। संबंधित अधिकारी ऐसे रोगियों को प्रिजम्पटिव कोविड वार्ड में भर्ती कराएंगे। जिले में रेपिड रिस्पॉन्स टीम को तैयार रखा जाएगा, जिससे सूचना प्राप्त होते ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 24 से 29 जनवरी तक माइक्रोप्लान बनाकर उसके अनुसार यह अभियान आयोजित होगा। यह अभियान स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, समेकित बाल विकास विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, सिविल डिफेंस, राष्ट्रीय कैडेट कोर, नगर निकाय, वन विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना, कृषि विभाग के साथ ही जिले के प्रमुख गैर सरकारी संगठन विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ़ के सहयोग से संचालित की जाएगी। उन्होंने कहा यह डोर-टू-डोर अभियान सभी के समन्वय से ही सफल हो पाएगा।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय अवकाश होने पर यह अभियान आयोजित नहीं होगा और 29 जनवरी को होने वाला नियमित टीकाकरण सत्र 31 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का सहयोग लेते हुए सर्वे पूरा किया जाना चाहिए। इस दौरान गर्भवती को भी कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने नगरीय क्षेत्र में सर्वे करने के लिए नगर पालिका अधिकारी को अपनी टीम से सहयोग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर अभियान का भुगतान प्राथमिकता पर हो। साथ ही उन्होंने पिछले वर्ष आयोजित हुए डोर-टू-डोर अभियान के भुगतान को शीघ्र करने के निर्देश दिए।बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पी0के0 सिंह, डॉ0 सुरेन्द्र सिंह, एस0एम0ओ0 डा0 अपूर्वा चौहान, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, ज़िला पंचायती राज अधिकारी मनोज, ज़िला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी राज कुमार सहित सभी विभागों, स्वयं सेवी संस्थाओं, विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ़, एनसीसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!