ब्रजाचार्य श्रील् नारायण भट्ट जी लाडलेय् ठाकुर के साथ की सप्तकोसीय परिक्रमा

रिपोर्ट/- जेपी रावत मथुरा संदेश महल समाचार

अष्ट सखियों के गांव के ब्रजवासियों ने हर साल की तरह ब्रजोद्धारक ब्रजाचार्य श्रील् नारायण भट्ट जी के लाडलेय् ठाकुर के साथ श्रीधाम बरसाना राधा रानी सप्तकोसीय परिक्रमा दी।
परिक्रमा का शुभारंभ प्रियाकुण्ड से प्रातः नारायण भट्ट जी के वंशज और ललितापीठाधीश्वर गोस्वामी कृष्णानन्द भट्ट जी और लाडले ठाकुर की अगुवाई में भजन कीर्तन के साथ हुआ।
परिक्रमा ब्रजेश्वर महादेव, रावल वन, पाडर वन, ब्रह्मचारी बगीचा, डभाला कात्यानी शक्ति पीठ, राधा रानी संखियों संग खेलन लीला स्थली नौवारी चौवारी, (गिर्राज जी के अनुज) गिर्राज गेंदुआ, मुरली के दर्शन करते हुए, रतन कुंड, छोटी कदम खंडी से दर्शन करते हुए, फिसलनी शिला, पुष्कर कूप, छप्पन कटोरा, ऊंचागांव श्रील् नारायण भट्ट जी की समाधि, त्रिवेणी कूप एवं देह कुंड का आचमन करते हुए श्री प्रिया जी की प्रधान सखी ललिता जी के दर्शन करते हुए दाऊजी मंदिर में दर्शन के पश्चात भोग प्रसाद ग्रहण कर विश्राम और उसके बाद प्रवचन का आनद लिया। उसके बाद यात्रा माता मैया दर्शन, सुलौखर, प्रिया कुंड, श्री प्रियेश्वर महादेव एवं हनुमान जी के दर्शन कर, गुलाब सखी, गोपाल जी मंदिर परिक्रमा, प्रेम सरोवर, राधा गोविंद जी, श्री प्रेम बिहारी दर्शन, श्री सुदामा कुटी, अहरी राम दरबार दर्शन करते हुए राणा की प्याऊ स्थित श्री हनुमान जी दर्शन, (रंगीली महल) कीर्ति मंदिर में कीरत माता के दर्शन करते हुए राधारानी मंदिर गेट पर बरसाना सप्तकोषीय परिक्रमा का विसर्जन हुआ। यात्रा में प्रमुख रूप से पीठाधीश्वर गोस्वामी उपेंद्र नारायण भट्ट, पीठ के प्रवक्ता गोस्वामी घनश्याम राज भट्ट, यात्रा के व्यवस्थापक समाजसेवी क्रांतिकारी पदम् फौजी, गोविंद मुनीम, रोहित भट्ट, गोस्वामी ठाकुर प्रसाद, अरुण भट्ट, सर्वेश भट्ट, गोस्वामी दिनेश नारायण भट्ट, मितुल भट्ट सहित हजारों की संख्या में ब्रजवासी शामिल थे।

เกมยิงปลา slot gacor เกมสล็อต slotonline https://www.prevestdenpro.com/wp-content/product/ ยิงปลา bewin999 scatter hitam http://157.245.71.105/