बकरियां चराने गया युवक पेड़ से लटकता मिला, तरह तरह की चर्चाएं

रिपोर्ट
नवल किशोर वर्मा
सतरिख बाराबंकी संदेश महल समाचार

थाना सतरिख क्षेत्र के एक गाँव मे वन विभाग के जंगल में लगे आम के पेड़ पर लगभग 10 फुट की ऊंचाई पर मूंज की रस्सी से एक युवक का शव लटकता देख ग्रामीणो ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनो को सौंप दिया।

मृतक का फाईल फोटो

थाना क्षेत्र के बाबा का पुरवा मजरे सेठमऊ निवासी बराती लाल का पुत्र छोटू 17 वर्ष जो की बकरी चराने गया था।बकरियाँ तो शाम को वापस आ गई थी लेकिन छोटू वापस नहीं आया था।परिजन ढूंढने लगे। किंतु कहीं पता नहीं चल सका।

सुबह ग्रामीणो ने जंगल मे युवक का शव आम के पेड़ से मुंज की रस्सी के लटकता पाया। जिससे गांव में हड़कंप मच गया ग्रामीणो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा सूचना पाकर पहुंची सबीना ने शव की पहचान अपने छोटे भाई छोटू के रूप में की रोती बिलखती हुई सबीना ने बताया बुधवार की सुबह नौ बजे छोटू बकरी चराने गया लेकिन बकरियाँ वापस आ गई थी छोटू वापस नहीं आया तब से उसे खोजा जा रहा था भाई अनिल और पिता बराती कहीं खोजने ही गए हैं।शव मिलने के बाद से पुलिस की हीला हवाली की वजह से ग्रामीण तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे थे शव जंगल में पड़ा था मां बेटी शव के पास बिलख रही थी । प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार वर्मा ने बताया परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे इसलिए शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया।