काजल तुम सिर्फ मेरी हो?और किसी की नहीं हो सकती?…..उतार दिया मौत के घाट?

रिपोर्ट
जेपी रावत
बिजनौर संदेश महल समाचार

मृतक काजल

नहीं तुम सिर्फ मेरी हो? और किसी की नहीं हो सकती।हम दोनों के बीच अगर कोई आया तो समझो वह मर गया?काजल सिर्फ हथियार छोड़े हैं? चलाना नहीं भूले? फिल्म का यह डायलॉग इस काजल की प्रेम कहानी पर सटीक बैठता है। यहां तो काजल का कातिल कोई और नहीं उसका प्रेमी ही निकला क्योंकि काजल के बीच में किसी और के आने के संदेह पर काजल को हमेशा हमेशा के लिए प्रेमी ने सुला दिया मौत की नींद।

हत्यारोपी काजल का प्रेमी सलीम
और काजल की डोली की जगह उसकी अर्थी उठ गई, सनकी प्रेमी ने प्रेमिका को उतार दिया मौत के घाट।परिजनों ने कंकाल के आसपास पड़े कपड़ों से काजल की पहचान कर ली है। युवती के धड़ से उसकी गर्दन, हाथ व पैर भी अलग-अलग स्थानों पर मिले।
पुलिस का मानना है कि शव जंगली जानवरों का खाया होगा और उनकी खींचने से गर्दन, हाथ और पैर अलग हो गए। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक उस्तरा मोबाइल व अन्य सामान भी बरामद किया है। डॉग स्क्वायड टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।बताते चलें कि रविवार सुबह गांव हरदासपुर गढ़ी के जंगल में ईख के खेत से काजल का कंकाल बरामद हुआ तो मौके पर भारी भीड़ जुट गई।डॉग स्क्वायड टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भिजवाया है।भाजपा विधायक ओमकुमार ने मृतका के परिजनों को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। आरोपी के खिलाफ युवती की हत्या व एससी,एसटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने युवक का चालान कर दिया है।

परिजनों से पूछताछ करती पुलिस

गौरतलब हो कि पुलिस ने शक के आधार पर मोहल्ले के ही सलीम का दबोचकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने काजल की हत्या का सारा राज उगल दिया।आरोपी सलीम ने बताया कि काजल व उसके बीच तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने काजल को किसी दूसरे युवक से बात करते देख लिया था। तभी से वह नाराज था और उसने काजल को ठिकाने लगाने की ठान ली थी। और उस्तरा से गला काट कर हत्या कर दी।ऐहतियातन नगर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।थाना प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह का कहना है कि आरोपी का चालान कर दिया गया है।