syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

खुदाई के दौरान भूमिगत पाइप लाइन फटने से जलापूर्ति ठप, लोगों की बढ गई समस्या

रिपोर्ट
शुशील कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

सीएनजी की भूमिगत पाइप लाइन फटने से लगभग पांच हजार घरों में जलापूर्ति ठप हो गई हैं।कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी कर एनओसी न मिलने तक काम न करने को कहा है।

बताते चलें कि एचपीसीएल हिदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा शहर में सीएनजी की पाइप लाइन बिछवाई जा रही है इसके लिए कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों द्वारा जेल रोड कचहरी रोड आश्रम रोड होते हुए अब देवी रोड पर खोदाई कर लाइन को बिछाया जा रहा है। देवी रोड पर राजा बाग के मुख्य गेट के सामने खोदाई के दौरान पानी की पाइप लाइन फट गई। इससे लगभग पांच हजार घरों में जलापूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है।पालिका प्रशासन ने काम रुकवा दिया है। जलकल लिपिक वरुण मिश्रा ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों को पाइप लाइन की मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं। पाइप लाइन फटने की वजह से राजा बाग मदार दरवाजा चुंगी रोड नगला टाल, सौतियाना, चौथियाना देवी रोड पत्थर मंडी में जलापूर्ति बाधित रही है।