घुमंतू मवेशी ने महंत पर किया हमला अस्पताल ले जाते समय मौत

रिपोर्ट
राजेश प्रताप सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार

सड़कों पर घूम रहे छुट्टा मवेशियों के हमले में एक आश्रम के महंत की मौत हो गई। महंत पर आश्रम में घुसे एक मवेशी ने भगाने के दौरान हमला किया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल महंत को सीएचसी से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शव का अंतिम संस्कार बिना पोस्टमार्टम के ही किया गया है।ब

ताते चलें कि यह हादसा जिला बाराबंकी के थाना देवां अंतर्गत ग्राम पटना में घटित हुई। गांव में दाता साईं कुटिया नामक आश्रम है। करीब सौ वर्ष पुराने बताए जा रहे आश्रम के बच्चू दास 74 वर्ष महंत थे।रात एक छुट्टा मवेशी आश्रम परिसर में घुस गया और पेड़ों को नुकसान पहुंचा रहा था।महंत बच्चू दास मवेशी को भगाने लगे। इसी दौरान मवेशी ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में महंत गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी होते हुए शिष्य व ग्रामीण उन्हें सीएचसी देवा ले गए,जहां उनकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। आश्रम परिसर में समाधि दे दी गई है।