रिपोर्ट
शुशील कुमार
घिरोर/ मैनपुरी संदेश महल समाचार
किशनी पुलिस ने मध्य प्रदेश निवासी बोलेरो से आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से फैक्ट्रीमेड रायफल और कारतूस बरामद हुए हैं पकड़े गए लोगों को जेल भेजा गया है
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी थाना किशनी पुलिस ने विधूना चौराहे पर संदेह के आधार पर वहां से गुजरी बोलेरो को रोककर तलाशी ली तो उसमें एक फैक्ट्रीमेड रायफल और एक दर्जन कारतूस बरामद हुए बोलेरो में आधा दर्जन लोग सवार थे सभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया पूछताछ में उन्होंने अपने नाम धर्मेंद्र श्रीराम बंटी हवलदार ध्रुव सिंह गजेंद्र निवासीगण कोलू डांडा जिला मुरैना मध्य प्रदेश बताए हैं।किशनी एसओ अजित सिंह ने बताया आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं उनकी गांव में रंजिश है इसलिए रायफल खरीदने के लिए आए थे। बरामद रायफल थाना बेवर के गांव परौखा निवासी पंकज के घर से डेढ़ लाख रुपये में खरीदी थी। पंकज के साथ उसके साथी बंटू निवासी जगतपुर और अनिल कुमार निवासी मदनापुर मौजूद थे। आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।