रिपोर्ट-/ अरविंद जैन उर्फ मोनू एटा संदेश महल समाचार
जनपद एटा के थाना सकरौली क्षेत्र अंतर्गत गाँव इसौली में अराजक तत्वों द्वारा सरकारी टैग लगी एक बेसहारा छुट्टा गाय को बेरहमी से पीटने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि पीटने से गौवंश का कूल्हा टूट गया था। स्थानीय लोगों द्वारा घायल गौवंश की सूचना किसान गौरक्षक सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र जादौन,समाजसेवी विक्की ठाकुर और हिन्दू एकता समूह के संस्थापक शुभम हिन्दू को दी गई थी। सूचना पर दोनों हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी इसौली में मौके पर पहुँच गए। घायल गौवंश के इलाज़ हेतु मथुरा स्थित मान मंदिर गौशाला बरसाना भेजा गया। इस कार्य के लिए दोनों हिंदूवादी संगठनों सहित स्थानीय पुलिस और ग्राम प्रधान का सहयोग सराहनीय रहा।इस मौके पर शुभम हिन्दू,किसान गौरक्षक सेवा दल के अध्यक्ष सतेन्द्र जादौन, समाजसेवी विक्की ठाकुर, राजबीर प्रधान,अंशु ठाकुर, अतुल लुहार,गौतम सिंह,अंकित सिंह,ओम कुशवाह, गौरव वार्ष्णेय,आदि गौ सेवक मौजूद रहे।